सुपर साइक्लोन हो रहा तैयार, पश्चिम बंगाल के तटों से टकराने की आशंका

Johar36garh (Web Desk)| सोमवार सुबह तूफान अंफन कोलकाता से लगभग 1000 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में था। इसी समय पारादीप से इसकी दूरी 790 किलोमीटर दक्षिण में, दीघा से 940 किलोमीटर दक्षिण में थी।

इस समय जहां पर तूफान या वहाँ समुद्र की सतह का तापमान 31-32 डिग्री सेल्सियस के आसपास है और वर्टिकल विंड शीयर हल्की से मध्यम है। यानि की समुद्र और वायुमंडलीय स्थितियाँ अभी भी इसके अनुकूल हैं।

बंगाल की खाड़ी पर बना चक्रवाती तूफान अंफन पिछले 12 घण्टों में और प्रभावी होते हुए अत्यंत भीषण चक्रवात में तब्दील हो गया है। पिछले 6 घंटों के दौरान यह 13 किलोमीटर प्रति घंटे की गतिसे आगे बढ़ा है। इस समय तूफान अंफन बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी मध्य और इससे सटे दक्षिणी मध्य भागों पर है।

इधर ओडिशा में आने वाले चक्रवाती तूफान एमफन सुपर साइक्लोन में बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक हर घंटे इसकी तफ्तार तेजी से बदल रही है. अगले 12 घंटे में ये सुपर साइक्लोन में तब्दील हो जाएगा. ऐसे खतरनाक तूफान में आमतौर पर हवा की रफ्तार ढाई सौ किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा होती है. ऐसा तूफान ओडिशा में साल 1999 में आया था. पिछले 6 घंटे के दौरान हवा की रफ्तार 13 किलोमीटर प्रति घंटा थी. लेकिन ये जैसे ही तट के और करीब पहुंचेगा इसकी रफ्तार 260 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है

चक्रवाती तूफान एमफन इस वक्त बंगाल की खाड़ी के मध्य और दक्षिणी हिस्से में है. ये उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. सोमवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर ये ओडिशा के पारादीप से 790 किलोमीटर की दूरी पर था. जबकि बंगाल के दीघा तट से इसकी दूरी फिलहाल 940 किलोमीटर है.

19 मई की सुबह से ओडिशा में 65 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. हवाा की रफ्तार लगातार बढ़ सकती है. सोमवार पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके में हवा की रफ्तार 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. जबकि जिस दिन ये तूफान तट से टकराए उस दिन हवा की रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, ओडिशा ने कहा कि वह इस चक्रवात से बुरी तरह से प्रभावित होने वाले 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए तैयार है.

ओडिशा के कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश शुरू हो गई है. यहां के 12 जिलों में तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है. राज्य के 12 तटीय जिले गंजम, गजपति, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर, कटक, खुर्दा और नयागढ़ में हाई अलर्ट पर हैं. चक्रवात के कारण उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना जिले, कोलकाता, पूर्वी एवं पश्चिमी मिदनापुर, हावड़ा और हुगली सहित गंगाई पश्चिम बंगाल के तटवर्ती जिलों में 19 मई को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

Join WhatsApp

Join Now