Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला चंद्रपुर के महानदी में बहे युवक का शव 3 दिन बाद बुधवार की देर शाम रायगढ़ जिला के सूरजगढ़ में मिली| सरिया थाना की सूचना पर चंद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान की | रायगढ़ पुलिस गुरुवार को पोस्टमार्डम के बाद शव को परिजनों और डायरी को जांजगीर पुलिस को सौंपेगी |
रविवार की सुबह चंद्रपुर के पास महानदी में नहाने के दौरान बहे युवक को पुलिस गोताखोरों की मदद से पिछले 3 दिनों से ढूढ रही थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही थी, बुधवार को भी बिलासपुर से पहुंचे SDRF की टीम भी ऑक्सीजन के सहारे नदी की गहराई में जाकर तलाश कर रही थी, इसी बीच देर शाम को रायगढ़ जिले के सरिया थाना के सूरजगढ़ के पास महानदी में एक युवक के लाश मिलने की सूचना दी गई | जिसकी पहचान बहे युवक के रूप में की गयी |