Johar36garh (Web Desk)|हाथरस पीड़िता से मिलने आज भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उनके घर पहुंचे| परिवार वालों ने आजाद को देखकर फुट-फुट कर रोने लगे| काफी देर तक परिवारों से बातचीत हुई |
आज़ाद ने कहा की हाथरस से अभी अपने परिवार से मिलकर निकला हूँ स्तब्ध हूँ। मेरी बहन के माँ और पिता जी दोनो रोते हुए एक ही बात बोल रहे थे कि बेटा हमें यहां से ले चलो। मेरे परिवार को डराया जा रहा है, मैं परिवार को साथ ले जाना चाहता हूँ लेकिन प्रशासन ने मना कर दिया, हम कल कोर्ट में अपील करेंगे।
मीडिया से बातचीत में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि पीड़ित परिवार बहुत ज्यादा दहशत में है. उन्होंने सरकार से मांग की पीड़ित परिवार को ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गांव में चारों तरफ सवर्ण समाज के लोग पंचायत कर रहे है. जिसके कारण पीड़ित परिवार गांव में सुरक्षित नहीं है. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को सुरक्षा मिल सकती हैं, तो इस परिवार को सुरक्षा क्यों नहीं मिल सकती. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के द्वारा पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.
भीम आर्मी/आसपा प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की मांग-
१- पीड़ित परिवार को Y-श्रेणी की सुरक्षा दी, ताकि परिवार की जान बची रहे।
२- सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में जांच हो।
३- परिवार चन्द्रशेखर के साथ उनके घर पर रहना चाहता है तो परिवार को उनके घर ले जाने दे।#JusticeForManishaValmiki pic.twitter.com/gXg4GU1vc7
— Sunil Astay (@SunilAstay) October 4, 2020
Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad meets family of the alleged gangrape victim in #Hathras. He says,"I demand 'Y security' for the family or I'll take them to my house, they aren't safe here. We want an inquiry to be done under the supervision of a retired Supreme Court judge" pic.twitter.com/AHhBF1no5c
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 4, 2020
मैं हाथरस से अभी अपने परिवार से मिलकर निकला हूँ स्तब्ध हूँ। मेरी बहन के माँ और पिता जी दोनो रोते हुए एक ही बात बोल रहे थे कि बेटा हमें यहां से ले चलो। मेरे परिवार को डराया जा रहा है, मैं परिवार को साथ ले जाना चाहता हूँ लेकिन प्रशासन ने मना कर दिया, हम कल कोर्ट में अपील करेंगे।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) October 4, 2020
पुलिस के दम पर बोल रहा है वरना इसकी औकात नहीं किसी भीम आर्मी के सदस्य के साथ जुबान लड़ा सके कुत्ते झुंड में ही आते हैं बुजदिल https://t.co/teukv4L0lj
— Sangita Rao #संघम_सरणं_गच्छामि (@SangitaRao7) October 4, 2020