Breaking Video : सुरक्षित नहीं हैं पीड़िता का परिवार, चाहिए  ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा, नहीं तो अपने घर ले जाते हैं: आजाद

Johar36garh (Web Desk)|हाथरस पीड़िता से मिलने आज भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उनके घर पहुंचे| परिवार वालों ने आजाद को देखकर फुट-फुट कर रोने लगे|  काफी देर तक परिवारों से बातचीत हुई |

आज़ाद ने कहा की हाथरस से अभी अपने परिवार से मिलकर निकला हूँ स्तब्ध हूँ। मेरी बहन के माँ और पिता जी दोनो रोते हुए एक ही बात बोल रहे थे कि बेटा हमें यहां से ले चलो। मेरे परिवार को डराया जा रहा है, मैं परिवार को साथ ले जाना चाहता हूँ लेकिन प्रशासन ने मना कर दिया, हम कल कोर्ट में अपील करेंगे।

मीडिया से बातचीत में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि पीड़ित परिवार बहुत ज्यादा दहशत में है. उन्होंने सरकार से मांग की पीड़ित परिवार को ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गांव में चारों तरफ सवर्ण समाज के लोग पंचायत कर रहे है. जिसके कारण पीड़ित परिवार गांव में सुरक्षित नहीं है. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को सुरक्षा मिल सकती हैं, तो इस परिवार को सुरक्षा क्यों नहीं मिल सकती. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के द्वारा पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.

See also  राजस्थान-जयपुर और अजमेर में हड़ताल पर रेजिडेंट डॉक्टर, कोलकाता की घटना के बाद बढ़ा आक्रोश