SP रत्ना सिंह का औचक निरीक्षण

​ खड़गवां

 खड़गवां थाना में पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी और जनता के प्रति जवाबदेह बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम देखने को मिला। ज़िले की पुलिस अधीक्षक,  रत्ना सिंह, ने आज अचानक थाना  खड़गवाँ का औचक निरीक्षण किया।
​ज़िला पुलिस अधीक्षक  सिंह सुबह ठीक 12 बजे बिना किसी पूर्व सूचना के थाने पहुँचीं। उनके निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य था — थाने के कामकाज की गुणवत्ता, रिकॉर्ड्स का रख-रखाव, और आम जनता के प्रति पुलिसकर्मियों का व्यवहार सुनिश्चित करना।

​एसपी महोदया ने सबसे पहले थाना परिसर की साफ़-सफ़ाई, मालखाना (जब्त किए गए सामान का स्टोर), और हथियारों के रखरखाव का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से महिला हेल्प डेस्क, शिकायत कक्ष, और लॉकअप की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

​इतना ही नहीं, उन्होंने सभी लंबित मामलों की फ़ाइलें भी जाँच की और गुमशुदगी व महिला अपराधों से जुड़े मामलों में तेज़ी लाने के सख़्त निर्देश दिए। उन्होंने थाने के सभी कर्मचारियों से सीधा संवाद किया और उन्हें जनता से सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने की ताकीद की।

See also  बिलासपुर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण निर्णय, पति को शारीरिक संबंधों से रोकना मानसिक क्रूरता, तलाक की अपील मंजूर

रत्ना सिंह ने साफ़ तौर पर कहा कि ज़िले में अपराध पर नियंत्रण और पुलिस की जवाबदेही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उनके इस तरह के औचक निरीक्षण से स्पष्ट है कि अब ज़िले के थानों को हर समय मुस्तैद रहना होगा।