Sunday, September 15, 2024
spot_img

सौतेले पिता ने 8 महीने की मासूम को पटक-पटकर मार डाला

ताजनगरी आगरा (Agra) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मड़ियापुरा गांव में मनोज नाम का एक सौतेला पिता हैवान बन गया और उसने 8 महीने की मासूम बच्ची की पटक-पटक कर हत्या (Murder) कर दी. यही नहीं हत्या कर देने के बाद उसने लाश को दफन भी कर दिया. बता दें माया नाम की एक महिला ने मनोज से इसी साल करीब 6 महीने पहले शादी की थी. माया विधवा थी और शादी के दौरान पहले उसकी डेढ़ महीने की एक बच्ची भी थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही मनोज अपनी सौतेली बेटी को अपने साथ नहीं रखना चाह रहा था. इसे लेकर आए दिन झगड़ा-फसाद और कहासुनी होती रहती थी. पुलिस जांच में पता चला है कि मनोज मासूम बच्ची से बेइन्तहा नफरत करता था. मनोज जरा सी मासूम बच्ची से नफरत की आग में ऐसे जल रहा था जैसे मानो उसकी कोई पुश्तैनी दुश्मनी रही हो. इसी वजह से वजह से वह मासूम को अपने गोद में भी नहीं लेता था. आखिरकार मनोज ने मासूम को पटक-पटक कर मार डाला. मनोज के इस हैवानियत भरे कारनामे का साथ उसके पूरे घर ने दिया. बच्ची की मौत के बाद पूरा घर गांव के बाहर गया और खेत के कई फीट गहरा गड्ढा खोद कर उसमे दफन कर दिया और बड़े सुकून के साथ घर वापस आ गये.एसएसपी बबलू कुमार ने बताया जैसे ही इस वारदात के बारे में पता चला तो फ़ौरन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जमीन में दफन बच्ची के शव को निकलवाया और पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में आरोपी मनोज उसके पिता समेत 3 लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles