Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला पामगढ़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल लेने का सिलसिला लगातार जारी है | हर रोज ब्लॉक कोरेन्टाईन सेंटरों में जाकर रैंडम सैम्पल लिए जा रहे हैं | शुक्रवार को नगर पंचायत राहोद के इन्द्रा गांधी महाविद्याल में 10 एवम ग्राम मेउभाठा के हाई स्कूल 15 RT -PCR सैम्पल लिया गया, एवम शानिवार को ग्राम भखराभाठा (धरदेई) में 05, सिंघलदीप में 05 चुरतेला में 10 व पडरिया में 05 व ग्राम मेकरी में 05 रैंडम सैम्पल कोरेन्टीन सेंटर से लिया गया।
पामगढ़ BMO डॉ सौरभ यादव ने जानकारी दी की लगातार प्रवासी मजदूर साथियों की घर वापसी हो रही है | इनमें से अधिकांश लोग रेड जोन से आए हैं | इस बात को ध्यान में रखते हुए हम लगातार सैम्पल लेने का कार्य कर रहे हैं | उन्होंने बताया की सैपल कलेक्शन के लिए दो टीम बनाए गए थे | जिसमें एमपीएस बी ऐस ओगरे , RHO असीम थवाईत, लैब टेक्नीशियन विक्रम बर्मन, रजनी कश्यप, भावना पटेल , सुनीता सिदार व गायत्री शामिल थे।