स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की 3 बोगियों में लगी आग, मची अफरा तफरी

JJohar36garh News| मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के खाली बोगियों में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई। ट्रेन की बोगी में आग लगते ही स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने तीन बोगियों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेन में आग लगते ही लोग उसे बुझाने में जुट गए, लेकिन आग की लपटें तेज होने पर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने स्टेशन पहुंच आग पर काबू पाया है। जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बोगियां गुरुवार से ही मधुबनी स्टेशन पर खड़ी थी।स्लीपर कोच एस थ्री से उठी लपटेंस्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12561/62) की स्लीपर कोच एस थ्री से शनिवार की सुबह करीब नौ बजे अचानक आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते जीआरपी पोस्ट के सामने खड़ी एस थ्री बोगी आग का गोला बन गई। आगे और पीछे की एस टू और एस फोर बोगियां भी आग की चपेट में आ गई। आग लगते ही प्लेटफार्म पर अफरातफरी मच गई। आरपीएफ व जीआरपी पोस्ट के जवान स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए।

See also  लखनऊ में नई सौगात : सीएम योगी ने निर्वाचन आयोग भवन का किया भूमिपूजन