बीते दिनों हैदराबाद में बीजेपी नेता टी राजा के दिए विवादित बयान से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। टी. राजा ने पैगम्बर मोहम्मद पर विवादस्पद टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ खूब प्रदर्शन हुआ और उन्हें गिरफ्तार तक कर लिया गया।
लेकिन उनकी गिरफ्तारी के कुछ समय बाद ही उन्हें बेल मिल गई थी, जिसके बाद लोगो ने फिर काफी बवाल किया, जिसके बाद उन्हें एक बार फिर जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया। लेकिन इस पूरे मामले के बीच धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची, तो गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल भारतीय संस्कृति में कुछ लोगो ने मानो सेंधमारी कर दी। हमेशा भाईचारे की मिसाल वाले माहौल में कुछ लोगो ने धमकियों का सिलसिला शुरू कर दिया।
ऐसा ही तब हुआ जब टी.राजा के बयान पर पलटवार करते हुए हैदराबाद की ही आयशा फरहीन ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें वे बेहद गुस्से में आपत्तिजनक बाते कहते और साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी देती हुई भी नज़र आ रही है।
वीडियो में आयशा टी राजा सिंह को धमकी देती हुई दिखाई दे रही हैं। वह कहती हैं, मैं आयशा फरहीन ओपन चैलेंज करती हूं। तेरी टांग पर टांग रखकर चीर दूंगी। तेरी जुबान निकाल दूंगी। हमारा दिमाग खराब कर दिया है। तू दिखेगा तो तेरा ऐसा हश्र करुंगी कि तेरे घरवाले खुद तुझे नहीं पहचानेंगे।
साथ ही अपने रौद्र रूप को आगे बढ़ाते हुए ही वे कहती है,’ हैदराबाद में जो माहौल खराब है। एक राजा सिंह ने हमारे हुजूर की शान में गलत बात की। आज शहर में माहौल खराब है। बहुत अफसोस है। बड़ी मायूसी छाई हुई है।’
तेज़ी से वायरल हो रहा वीडियो
आयशा फरहीन का ये धमकी वाला वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके भड़काऊ शब्दों के कारण लोगो ने इस वीडियो पर कड़ा रोष जताया है और पुलिस से इस मुद्दे पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
पहले भी मिली है धमकी
हैदराबाद के एक स्वघोषित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अब्दहू कशफ का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने टी राजा के खिलाफ विवादित बयानबाजी की. इस वीडियो में उन्होंने ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाया था. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए कशफ को गिरफ्तार किया था. https://www.bharat24live.com