जांजगीर जिले के जैजैपुर तहसील से लगे गावों में टावर लाइन के प्रभावित किसानों को मुआवजा के तौर पर गलत हस्ताक्षर वाले चेक थमा दिए है, अधिकांश चेक को बैंक ने वापस कर दिया है, जिससे किसानों को परेशानी में डाल दिया है, वही अफसरों के द्वारा सही जानकारी नहीं मिलने के कारण किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने चेक की त्रुटियों को सुधारकर शीघ्र ही नए चेक देने की मांग की है। रायगढ़ से तमिलनाडु के लिए टावर लाइन के लिए किसानों के खेत से होकर गुजरा है। इसके लिए सक्ती के एसडीएम ने भूअर्जन के लंबित मामलों को निराकृत कर तत्काल कार्रवाई कर लगभग 42लाख रुपये का चेक प्रभावित किसानों को शिविर लगाकर वितरित किया गया। ग्राम घिवरा,मल्दा के सौकड़ों किसानों ने अपने अपने चेक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैक मे जमा किया, किन्तु बैंक से किसानों के चेक के ऊपरी हिस्से के हस्ताक्षर में कांटछांट होने के कारण चेक वापस हो रहा है। इसकी वजह यह भी है कि कांटछांट के बाद अलग से हस्ताक्षर कर सील लगाया जाना चाहिए, किन्तु चेक तैयार करने वाले लापरवाह अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अलग-अलग चेक पर अलग अलग हस्ताक्षर किया गया है जिससे चेक की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है वहीं किसान जब बैंक जाकर बैंक अधिकारी से चेक के बारे मे संपर्क कर रहे हैं तो उन्हें चेक वापस किया जा रहा है। ऐसे में किसान खुद को ठगा महसुस कर रहे हैं। किसान युगल नारायण, गोपी तिवारी, हेतराम साहू पिता हीराराम साहू,नेतराम साहू पिता हीराराम साहू, रामकरण कश्यप पिता मोती लाल कश्य, अलगराम रामशंकर ,अच्छे राम कश्यप के अलावा इसी तरह से मल्दा के कृषकों के चेक वापस होने का मामला सामने आया है। किसानों ने शीघ्र ही नया चेक देने की मांग की है।
”किसानों की बड़ी संख्या में टावर लाइन का मुआवजा के लिए चेक बैंक में जमा हुआ है। चेक के ऊपरी हिस्से में कांटछांट करके हस्ताक्षर किए गए हैं परन्तु हस्ताक्षर की जगह पर सील नहीं लगी है। इसके अलावा अलग-अलग चेक में हस्ताक्षर में विभिन्नता होने के कारण चेक वापस किया गया है।
अश्वनी कुमार दुबे
शाखा प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक बिर्रा
”किसानों के खेत के ऊपर से तार गुजरने और टावर लगने का मुआवजा का चेक किसानों को दिया गया है। किसानों का चेक बैंक से वापस होने की सूचना मिली है। अभी वे प्रशिक्षण में हैं। अधिक जानकारी एसडीएम और नायब तहसीलदार ही बता पाएंगे।
करुण कुमार डहरिया
तहसीलदार जैजैपुर