काँटेन्मेंट घोषित होने के बाद तागा को जनप्रतिनिधियों ने किया सेनेट्राइज VIDEO

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर चाम्पा जिले के अकलतरा विकासखंड के ग्राम पंचायत तागा को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। आज गांव के  पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप यादव व गांव के जनप्रतिनिधियों ने स्कूल भवन के आसपास  व पूरे इलाके को सेनीटाइज किया साथ ही ग्रामीणों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक भी किया।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत तागा के क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को रखा गया है था  जिनमें कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज पाया जाने के बाद गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। गांव के कन्टेनमेन्ट जोन घोषित होने के बाद समिति का भी गठन किया गया है जिनके द्वारा लोगों जागरूक किया जा रहा है। गांव सेनिटाइज करने में पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप यादव, जयपाल सिंह, पंच रोहित सिंह, मोहनदास, गणपति लाल, लखेश्वर साहू, पंचायत सचिव हेमलाल सिंह का सहित गांव के जागरूक लोगो का  प्रमुख योगदान रहा।

See also  कुवारी माँ ने जन्म देने के बाद बच्चे को फेंका, नाजायज बाप ने झाड़ियों में मिला कहकर पहुंचाया अस्पताल, ऐसे खुला राज