Johar36garh (Web Desk)|बिलासपुर जिला मस्तूरी ब्लॉक मुख्यालय स्थित पचपेड़ी से मानिकचौरी और बेलपान से आमगांव की सड़के 4 माह में उखड़ गई| साथ ही फैक्ट्री के धुआँ के राखड़ से लोगों का जीना मुहाल है | इसी फैक्ट्री में चलने वाले भारी वाहनों से सड़के उखड़ गई है |
बदहाल सड़कें स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हैं। मानिकचौरी बेलपान में क्लीन्द्री स्पंज आयरन में आने जाने वाले ट्रेलरों से ग्रामीण क्षेत्र में बनाये गए प्रधानमंत्री सड़क को चार माह पहले ही कार्य करवाया गया हैं जिसकी हालात बद से बदत्तर हो गया हैं लोगो को चलने में बड़ी परेशानी हो रही है साशन सड़क को डामरीकरण करवा रही है और क्लीन्द्री स्पंज आयरन जर्जर करने में लगा हुआ है साथ ही स्पंज आयरन से निकलने वाले धुंए से भी परेशान है धुंए की राखड़ की काली पर परत फसल जम जाता है तालाब की पानी भी खराब होती है उघोग कम्पनी तो खोल दिये लेकिन मालिक अपना जेब भरने लगा है आसपास के गांव से कोई मतलब नहीं है|
स्पंज आयरन में चलने वाली ट्रेलरों से आसपास की अधिकांश सड़कों की हालत काफी खराब है। यहां कई वर्षों से लोग जर्जर सड़क पर ही आवागमन कर रहे हैं। सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन रहता है।
ग्रामीणों का आरोप पचपेड़ी से आमगांव पहुच मार्ग को चार माह पहले हैं निर्माण कार्य करवाया लेकिन अब पुरी तरह जर्जर हो गया इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया कि मार्ग जर्जर होने के चलते अक्सर राहगीर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। सड़क को सुधार करने की मांग कर रहे हैं