तालाब में डूबने से महिला की मौत, पामगढ़ थाना की घटना

JJohar36garh News|पामगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सेंदरी में आज सुबह एक बुजुर्ग महिला की तालाब में डूबने से मौत हो गयी।
घटना के  खबर गांव में  फैलते ही देखने  वालो लोगो का तालाब के पास भीड़ उमड़ पड़ा । जिसे गांव के लष्मीन पति महेश राम कश्यप ग्राम सेंदरी के रूप पहचान हुआ है।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने तालाब से महिला के शव को निकलवा कर  पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है| मामले में पामगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच कर रही है| 

See also  Breaking : धमतरी जिला में देर रात शराब दुकान में गार्ड को बंधक बनाकर 15 लाख रुपए की लूट