Pamgarh : तालाब में मिली युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप

JJohar36garh News|जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम मेउ में आज सुबह तड़के एक युवक की लाश तालाब में मिली है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया|  युवक कैसे तालाब में पहुंचा यह एक रहस्य बना हुआ है घटना पामगढ़ थाना की है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मेऊ निवासी सोना बंजारे पिता रामदेव बंजारे उम्र लगभग 27 साल की लाश आज सुबह बस स्टैंड के पीछे बने डबरी तालाब में देखने को मिली। लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। खबर लिखे जाने तक सूचना पुलिस को दे दी गई है|  पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक के साथ क्या हुआ था।

इस खबर की अपडेट के लिए बने रहे johar36garh News पर

See also  डोंगरगढ़-महासमुंद रेलवे स्टेशन का नियंत्रण रायपुर रेल मंडल को सौंपे जाने की सिफारिश