पामगढ़ में तालाब में तैरती मिली लापता युवक की लाश

JJohar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम भुईगांव में लापता युवक की लाश तालाब में तैरती हुई मिली| जिसे परिजनों ने देखा और पुलिस को सूचना दी| पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुईगांव निवासी साहेब लाल केंवट पिता अलग 42 वर्ष पिछले 4 दिसंबर से लापता था| वह घर से बिना बताए कही चला गया था| जिसकी शिकायत थाना में दर्ज़ कराई थी|  मंगलवार को ग्रामीणों ने बर तालाब में लाश को तैरता हुआ देखा, जिसकी सूचना परिजन और पुलिस को दी गयी | मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला, शव पूरी तरह फूल गया था| 

See also  छत्तीसगढ़-बिलासपुर में खनिज टीम का देर रात छापा, माउंटेन मशीन-हाइवा समेत आठ वाहन जब्त