बिहार के मुजफ्फरपुर में आशिक मिजाज मनचलों को छात्रा से छेड़खानी करना मंहगा पड़ गया. छात्रा से छेड़खानी करते दोनों मनचलों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. दोनों मनचलों को बिजली के खंभे में बांध दिया गया. गुस्साए ग्रामीणों ने मनचलों की जमकर पिटाई भी की. कड़ाके की ठंड में दोनों आरोपी कई घंटों तक खंभे में बंधे रहे. यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिला के मनियारी थाना क्षेत्र के शाहपुर मरीचा का है.
मनचलों को खंभे में बंधा देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. गुस्साई भीड़ ने मनचलों से वहीं पर कान पकड़ कर उठक-बैठक लगवाई. साथ ही चेतावनी दिया कि आगे से ऐसी कार्रवई की तो पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा. ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पुलिस को न देकर उनके परिजनों को दे दी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों मनचले स्कूल पढ़ने जाने वाली छात्राओं के साथ अक्सर ही छेड़खानी करते थे. उनका वीडियो भी बनाते थे. छात्राओं नें युवकों से परेशान होकर अपने अभिभावक को इस करतूत की जानकारी दी. छात्राओं के परिजन दोनों मनचलों को काफी दिनों से खोज रहे थे.
तड़के सुबह पुल के पास दोनों मनचले दिखाई दिए. तभी परिजनों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने लड़कों को बिजली के खंभे से बांध दिया. ग्रामीणों की जानकारी पर मनचलों के परिजन भी घटना स्थल पर आ गए. तभी गुस्साई भीड़ ने युवकों को कान पकड़कर उठक बैठक कराया. कागज में उनसे लिखवाया कि आगे से वह दोबारा से ऐसा काम नही करेंगे. साथ ही ये भी चेतावनी देते हुए लिखवाया गया कि दोबारा ऐसा किया तो पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा.