चार्जिंग में लगा कर मोबाइल से बात करना हो सकता है खतरनाक, देखें वीडियो

हादसे कभी भी हो जाते हैं. लोगों का इसपर बस नहीं चलता. लेकिन कई हादसे सिर्फ और सिर्फ लापरवाही के कारण होते हैं. कई बार लोगों को कहा जाता है कि इलेक्ट्रॉनिक सामान (Gadget Accident Video) को यूज करते हुए कभी भी उसे चार्ज चार्जिंग में लगा कर मोबाइल से बात करना हो सकता है खतरनाक नहीं करना चाहिए.

खासकर मोबाइल फोन को. लेकिन हम में से अधिकांश लोग यही गलती करते हैं. ज्यादातर लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए उसे चार्जिंग पॉइंट में लगाए रहते हैं. या तो इससे बात की जा रही होती है या फिर चार्ज में लगाकर सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल करते रहते हैं. लेकिन ऐसा करना बिलकुल भी सुरक्षित नहीं होता है.

कई बार हम ने ऐसी घटनाओं के बारे में पढ़ा-सुना है, जहां मोबाइल को इस्तेमाल करने के दौरान ही हादसे हो जाते हैं. कुछ हादसों में तो इंसान की जान भी चली जाती है. वहीं कई घटनाओं में गंभीर चोट आ जाती है. लेकिन इन खबरों के बावजूद भी हम सबक नहीं लेते हैं. नतीजा होता है कि इंसान को आगे इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही हादसे का वीडियो शेयर किया गया. इसमें भी लड़की ने मोबाइल को चार्ज में लगाकर बात करती नजर आई और हादसे का शिकार हो गई.

वीडियो में एक लड़की अपने घर के कमरे में मोबाइल का इस्तेमाल करती दिखी. वो लगातार किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी और इस दौरान उसका मोबाइल चार्ज में लगा हुआ था. लड़की अपने बेड के नजदीक बने चार्जिंग पॉइंट पर फोन चार्ज भी कर रही थी और किसी से लगातार बातें भी कर रही थी. लेकिन अचानक ही उसे जोर का झटका लगा. इसके बाद उसने मोबाइल को फेंक दिया. वीडियो में देख सकते हैं कि चार्जिंग पॉइंट से चिंगारी सी निकल रही थी.

इलेक्ट्रॉनिक सामान का इस्तेमाल करते हुए कभी भी उसे चार्ज नहीं किया जाना चाहिए. इसे लेकर कई बार चेतावनी जारी की जा चुकी है. कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें फोन के इस्तेमाल के समय उसे चार्ज करना लोगों की जान के लिए महंगा पड़ गया. कई लोगों की इसमें जान भी जा चुकी है. इसके बाद भी लोग सबक नहीं लेते हैं. नतीजा ऐसे हादसे बार-बार होते ही रहते हैं. गनीमत रही कि वीडियो में दिख रही लड़की को गंभीर चोट नहीं लगी. उसने समय रहते ही फोन को हाथ से फेंक दिया.(News18)

Join WhatsApp

Join Now