छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा में एक शिक्षका के द्वारा मासूम के साथ हैवानियत की घटना को अंजाम देते हुए चार साल की बालिका को शिक्षिका ने प्रताड़ित करते हुए पिछले चार दिनों से उसे बाथरूम में बंद करने के मामले में पुलिस ने इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी महिला शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार खरसिया में रहने वाली आशा अग्रवाल शासकीय शिक्षिका के पद पर पदस्थ है। उसके द्वारा एक चार साल की मासूम को प्रताड़ित करते हुए बाथरूम में उसे बंद करने का मामला सामने आया था। 20 अपै्रल को इस मामले की जानकारी पड़ोसियों ने बाल सरंक्षण विभाग के अधिकारियों को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से मासूम का रेस्क्यू करते हुए बाथरूम से सुरक्षित बाहर निकालते हुए उसे चाईड लाईन के सुपुर्द करके आगे की कार्रवाई की जा रही थी।
इस मामले में चाइल्ड लाइन की रिपोर्ट पर खरसिया पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई हुए महिला शिक्षिका को आईपीसी की धारा 342 व जे जे एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आज दोपहर उसे घर के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/shameful-act-of-the-teacher-6-year-old-girl-was-locked-in-the-bathroom-of-the-house-hungry-for-several-days/