पानी की बोतल छूने पर शिक्षक ने दलित बच्चे की ऊँगली तोड़ी, पुलिस ने नहीं लिखी शिकायत

पानी की बोतल छूने पर शिक्षक ने दलित बच्चे की ऊँगली तोड़ी, पुलिस ने नहीं लिखी शिकायत

पानी की बोतल छूने पर शिक्षक ने दलित बच्चे की ऊँगली तोड़ी, पुलिस ने नहीं लिखी शिकायत : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक शिक्षक ने दलित छात्र को पीट-पीट कर उसके हाथ की दो अंगुलियां तोड़ दीं। बच्चे की गलती बस इतनी थी कि उसने शिक्षक की पानी की बोतल को हाथ लगा दिया था। आरोपी शिक्षक ने स्कूल में ही बेरहमी से छात्र को छड़ी लेकर पीटा। घटना के बाद पीड़ित छात्र अपनी फरियाद लेकर परिजनों के साथ एसपी दफ्तर पहुंचा। छात्र ने एसपी से दबंग शिक्षक मंगल सिंह शाक्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई। इसके बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ बीएनएस की धारा 117 और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

इसे भी पढ़े :-महिला सम्मान बचत योजना, मिल रहा तगड़ा ब्याज, 1 हजार से शुरू, अंतिम तिथि 31 मार्च

 

मामला थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम हरिपुर कैथोली स्कूल का है। बताया जा रहा है कि पिटाई के बाद दबंग शिक्षक ने दलित छात्र को धमकी देते हुए कहा “जो करना कर ले।” शिक्षक ने दलित छात्र के लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उसे अपमानित किया और धमकाते हुए कहा कि अगर शिकायत की तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।

 

इसे भी पढ़े :-26Km की माइलेज देने वाली कार हुई सस्ती, जाने कितना मिल रहा है डिस्काउंट

 

पानी की बोतल छूने पर शिक्षक ने दलित बच्चे की ऊँगली तोड़ी, पुलिस ने नहीं लिखी शिकायत : दलित छात्र थाना किशनी क्षेत्र के नरेंद्र प्रताप सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ता है। उसने किशनी थाने में शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन किशनी पुलिस ने दबंग शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया था। इससे नाराज छात्र के परिजनों ने एसपी को शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी। एसपी ने पीड़ित छात्र के परिजनों को आश्वासन दिया कि जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

इसे भी पढ़े :-सूटकेस में मिली महिला की सिर कटी लाश, बदन पर कपड़े भी नहीं, बंधे थे दोनों हाथ और पैर, तफ्तीश में जुटी पुलिस

 

पीड़ित बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी शिक्षक दरवाजा बंद कर उसके बच्चे को छत में ले गया और उसे जमकर पीटा और जाति सूचक शब्द कहे। उसके हाथ और कंधे में गंभीर चोटें आई हैं। उसकी हड्डी में भी फ्रैक्चर है। पीड़ित ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

 

बिलासपुर : प्रेमिका को बुलाया मिलने फिर प्रेमी ने चाचा संग मिलकर किया गैंगरेप, शिकायत के बाद दोनों गिरफ्तार

Join WhatsApp

Join Now