उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पनकी में इंटर कॉलेज के टीचर की हत्या कर दी गई. आरोप है कि टीचर को कमरे में बंद करके आग लगा दी गई, जिससे जलकर उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार, मृतक टीचर का नाम दयाराम है. उसकी उम्र 48 साल बताई जा रही है. उसका शव घर के कमरे में जली हुई अवस्था में पाया गया. दयाराम के भाई ने बताया कि उसके भाई को संजीव नाम के व्यक्ति ने बुलाया था. वह दयाराम को काफी लंबे समय से जानता था. डीसीपी विजय ढुल का कहना है कि आरोपी संजीव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. संजीव बार-बार अपने बयान भी बदल रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है. इस घटना के बाद दयाराम के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके आंखों से आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने पुलिस से आरोपी संजीव और दयाराम की पत्नी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
घरवालों ने लगाए आरोप
दयाराम सिकंदरा में एक स्कूल में बतौर टीचर नौकरी करता था. पुलिस ने बताया कि संजीव नाम के व्यक्ति से मिलने दयाराम दोपहर 12 बजे पतरसा गांव आया था. उसकी लाश कमरे से बरामद हुई. कमरे में आग भी सुलगती पाई गई. मृतक का भाई अनुज भी मौक़े पर पुलिस को मिला. उसने बताया कि मृतक ने उसे फ़ोन करके बताया गया था कि संजीव ने उसे कमरे में बंद करके आग लगा दी है. मृतक के भाई ने यह भी बताया कि भाई दयाराम का अपनी पत्नी संगीता के साथ संबंध ख़राब चल रहे थे. उसे शक है कि उसकी भाभी संगीता ने संजीव और अपने एक और मित्र पवन के साथ मिलकर साजिश के तहत यह अपराध किया है. संजीव पवन और संगीता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.फॉरेंसिक टीम द्वारा मौक़े का निरीक्षण किया गया है.
वारदात को क्यों दिया अंजाम?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच से केवल संजीव की ओर से अकेले ही अपराध का करना पाया जा रहा है. उसने अपने अपराध को स्वीकार भी किया है. आरोप है कि संजीव की पत्नी और दयाराम के बीच अवैध संबंध था. इसी बात को लेकर संजीव खुन्नस में रहता था. पुलिस ने बताया किबाक़ी दोनों नामज़द अभियुक्तों के घटना में संलिप्त होने के कोई साक्ष्य अभी तक नहीं मिले हैं , उन दोनों से पूछताछ जारी है