तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में एक बोरवेल में गिरे 2 साल के बच्चे सुजीत को बचाने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन रेस्क्यू टीम अभी भी बच्चे तक पहुंचने में सफल नहीं हो पाई है। न्यूज एजेंसी एएनआई को राजस्व विभाग के आयुक्त ने बताया है कि बोरवेल के पास अब तक 40 फीट से अधिक गहरा गड्ढा खोद लिया गया है। बच्चे को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है। राजस्व आयुक्त ने यह भी स्वीकार किया है कि अब तक के बचाव के प्रयास संतोषजनक नहीं हैं।
Tamil Nadu: According to Revenue Department Commissioner, a pit has been dug up to 40 feet so far, near the borewell in Nadukattupatti, where operation is underway to rescue 2-yr-old Sujith Wilson. pic.twitter.com/72XPW4uuKO
— ANI (@ANI) October 28, 2019
एक सरकारी अधिकारी ने सोमवार को कहा कि बच्चे को बचाने के लिए ऑपरेशन में अभी 12 घंटे तक का समय लग सकता है। वही पुलिस ने कहा कि सुजीत विल्सन सूखे बोरवेल में गिरा है। यह घटना चेन्नई से लगभग 350 किलोमीटर दूर नादुक्कट्टपट्टी गांव की है जहां शुक्रवार शाम लगभग 5.30 बजे बच्चा अपने घर के पास खेल रहा था और खेलते-खेलते वो बोरवेल में जा गिरा।
#TamilNadu: Operation to rescue 2-year-old #sujithwilson underway in Nadukattupatti, Tiruchirappalli. Tamil Nadu Minister C. Vijayabaskar has said that the rescue operation is in the final stage. pic.twitter.com/mz1JPeX9iT
— ANI (@ANI) October 28, 2019
बचाव अभियान में जुटे अधिकारियों की माने तो बच्चा शुरू में बोरवेल के 30 फीट पर फंस गया था लेकिन रविवार शाम वह फिसलकर 90 फीट की गहराई में चला गया है। अधिकारियों ने कहा कि यह बोरवेल लगभग 600 फीट गहरा हो सकता है। फिलहाल बच्चे तक पहुंचने के लिए बोरवेल के समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है। सोमवार दोपहर तक लगभग 50 फीट की ड्रिंलिंग पूरी हो चुकी थी, हालांकि बिच-बिच में बारिश ने राहत बचाव में बाधा उत्पन्न किया।
थर्मल कैमरे के जरिए बच्चे की निगरानी
वही तमिलनाडु के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री सी विजयभास्कर ने कहा है कि ड्रिलिंग के दौरान यह ध्यान रखा जा रहा है कि वह ज्यादा तेज न हो क्योंकि इससे बोरवेल पर असर पड़ सकता है। ऐसे में उसमें फंसे बच्चे को गंभीर खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि थर्मल कैमरे के जरिए बच्चे पर निगरानी रखी जा रही है। वहीं कांग्रेस के सांसद जोथिमनी सेनी माई ने बच्चे को बचाने के लिए राहत व बचाव कार्य काफी देर से शुरू होने का आरोप लगाया है। हालांकि अधिकारियों ने उनके इस आरोप को गलत करार दिया है। अब इस बचाव कार्य में राज्य आपदा बचाव बल और राष्ट्रीय आपदा बचाव बल (एनडीआरएफ) भी शामिल हो चुका है।
While the nation celebrates Deepavali, in Tamil Nadu a race against time is underway to save baby Surjeeth, who has been trapped in a borewell since Friday. I pray that he will be rescued & reunited with his distraught parents at the earliest 🙏#savesurjeeth
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 27, 2019
राहुल ने कहा कि जब देश दीपावली मना रहा है तब तमिलनाडु में बच्चे सुजीत को बचाने की कोशिशें की जा रही हैं। वह पिछले 72 घंटों से बोरवेल में फंसा हुआ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि वह सुरक्षित वहां से बाहर निकले और जल्दी से जल्दी अपने परेशान माता-पिता से मिल सके। वहीं तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि वह बच्चे की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।