यूपी के मोहना थाना क्षेत्र के डफलीपुर पेट्रोल पंप पर उस समय अफरातफरी मच गई जब यहां एक टैंपो दीवार से जा टकराया। सोशल मीडिया पर इसे पूरे हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के अनुसार पेट्रोल पंप पर दो लोग कुर्सी डाले बैठे हैं। अचानक तेज रफ्तार टैंपो उनकी तरफ बढ़ता है, जिसे देख वह वहां से उठकर फरार हो जाते हैं।
इसे भी पढ़े :-इंदौर में फ्री कार व रुपयों का लालच देकर मतांतरण की कोशिश, आर्थिक रूप से कमजोर थे निशाना
टैंपो चालक लोगों को बचाते-बचाते सामने स्थित दीवार से टकराकर रुक जाता है। बता दें टैंपो मछलियों से भरा हुआ था, टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंपो में स्थित मछलियां जमीन पर आ गिरी। मछलियां देख वहां से गुजर रहे लोग मछलियों को लेने के लिए टूट पड़े।
इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़-बिलासपुर से गुजरने वाली 4 ट्रेनें रद्द, यात्रियों को सफर करने में होगी परेशानी
लोग मछलियां लेकर भागने लगे
कुछ सेकंड में ही मछलियां एकत्रित करने वालों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने आव देखा न ताव जिसके हाथ में जितनी मछलियां आईं वह उन्हें लेकर वहां से निकल लिया। ये पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को जमकर लाइक कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘किसी की आपदा, किसी का अवसर’।
इसे भी पढ़े :-अल्लू अर्जुन का श्रीलीला के साथ सिजलिंग पोस्टर रिलीज
अनियंत्रित होकर सड़क से कच्छे रास्ते पर उतर गया था टैंपो
सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब इसकी जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार टैंपो ड्राइवर की हालत स्थिर है। ड्राइवर से पूछताछ में पता चला कि तेज रफ्तार होने के चलते टैंपो अनियंत्रित हो गया था। जिसके बाद टैंपो सड़क से नीचे उतर गया और उसे रोकने के प्रयास में ड्राइवर उसे पेट्रोल पंप की तरफ ले गया जहां वह एक दीवार से जा टकराय गया रुक गया। पुलिस के अनुसार हादसे में कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
इसे भी पढ़े :-दिल्ली में ठंड बढ़ी, 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है न्यूनतम तापमान
आपदा में अवसर – A Tempo Full of Fish crashed into the wall and it’s Party time for the locals in this UP Village 🐟 🎣 pic.twitter.com/tWcC6Le7GM
— Mihir Jha (@MihirkJha) November 22, 2024