CG : आठ फ़ीट गहरे गड्ढे में डूबा दसवीं का छात्र, बछड़े को बचाने उतरा था गड्ढे में, गाँव में पसरा मातम

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां पानी से भरे गड्ढे में डूब रहे बछड़े को निकालने में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। घरवाले इस मौत की वजह मकान बनाने वाले की लापरवाही को मान रहे हैं। दरअसल घटना बीते शाम की है जब तपकरा थाना इलाक़े के केरसई गांव का बालक प्रेम कुमार गुप्ता घर के बछड़े को ढूंढने निकला था।

 


इसे भी पढ़े :-CG : होटल के कमरे में मिली लड़की की लाश, रेलवे स्टेशन के पास पड़ी थी बॉयफ्रेंड का शव, जाँच में जुटी पुलिस 


 

मृतक के पिता प्रदीप गुप्ता ने बताया कि मृतक प्रेम केरसई शासकीय हाईस्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ रहा था। स्कूल से घर लौटा था लगभग पांच बजे वह बछड़े को घर लाने निकला और कन्हैयालाल के घर के पीछे गड्ढे में गिरे बछड़े को डूबने से बचाने के लिए पानी में उतरा लेकिन वह तैरना नहीं जानने के कारण डूब गया।

See also  मधुमक्खियों के हमले से बचते हुए तालाब में कूदे पिता-पुत्र, दोनों की डूबने से मौत

 


इसे भी पढ़े :-CG: दफ्तर की चौथी मंजिल से कूदा कर्मचारी, हुई मौत, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस


 

थोड़ी देर में माँ सुकांति गुप्ता जब उधर बछड़े के रम्भाने की आवाज सुनकर गड्ढे के पास पहुंची तो बेटे का चप्पल देखकर गड्ढे में कूद गई। जिसे देखकर कुछ लोग दौड़े सभी ने मिलकर बच्चे और बछड़े को बाहर निकाल लिया लेकिन पानी के अंदर ज्यादा देर तक डूबे रहने से बच्चा बेसुध हो गया था। उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

 


इसे भी पढ़े :-CG : युवक की बेदर्दी से की हत्या, शरीर को पत्थर बांधकर फेंका नाला में, 20 दिनों से था लापता


 

घटना का चश्मदीद और बच्चे को बाहर निकालने में मदद करने वाले सुकेश्वर कुंजाल ने बताया कि गड्ढे में 8 फीट पानी था और प्रेम गुप्ता तैरने नहीं जानता था जिसके कारण बछड़े को बचाने के चक्कर में वह डूब गया। बछड़े को बचा लिया गया लेकिन प्रेम को नहीं बचा सके। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।

See also  ज्यादातर एग्जिट पोल्स में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 35 से 40 सीटें मिलने का अनुमान जताया, महबूबा पर क्यों नजरें

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ मे पटवारी 8 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, 32 सूत्रीय मांगों को लेकर दी चेतावनी