छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा रद्द, 22 मार्च को होनी थी 

0
250

Johar36garh (Web Desk) छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, रायपुर ने 13 मार्च 2020 को नोटिस जारी करते हुए सीजी टीईटी परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है। बोर्ड की नोटिस के अनुसार नोवल कोरोना वायरस के चलते राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च 2020 तक शिक्षण संस्थाओं को बंद रखने के आदेश के कारण परीक्षा को स्थगित किया गया है। परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा समयानुसार की जानी है।

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 स्थगन नोटिस

इससे पूर्व, छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 मार्च को जारी किये जाने की उम्मीद थी। सीजी टेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियिल वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर जारी किा जाना था।

वहीं बता दें कि सीजी टेट परीक्षा का आयोजन 22 मार्च 2020 को किया जाना था। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जानी थी। इनमें पहली पाली में सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक कराई जानी थी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से 04 बजे तक आयोजित होनी थी।

बता दें कि पहले पेपर में सफल होने वाले उम्मीदवार कक्षा एक से पांच तक पढ़ाने के लिए पात्र होंगे। वहीं दूसरे पेपर में सफलता पाने वाले उम्मीदवार कक्ष छह से आठ तक पढ़ाने के लिए पात्र होंगे।

CGTET Admit Card 2020 जारी होने के बाद ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

-ऑफिशल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।

-अब यहां सीजी टेट एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

-अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

– यहां मांगी गई डिटेल्स एंटर करें

-सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।

– कार्ड को डाउनलोड करते ही भविष्य के लिए रख लें (ए)