अंबिकापुर। बलरामपुर जिले में खस्ताहाल एनएच और तेज रफतार ट्रकों की चाल ने आज एक और जान ले ली। अम्बिकापुर से झारखंड की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने आरागाही आईटीआई के पास पैदल सड़क पार कर रहे एक युवक को कुचल दिया। ट्रक की चपेट में आने से युवक संदीप की मौके पर ही मौत हो गई।
दर्दनाक को देखकर लोगों में चीख पुकार मच गई। पीड़ित के परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों ने लापरवाही पूर्वक चलाए जा रहे वाहन और खराब सडक के विरोध में शव को सडक में रखकर चक्काजाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने किसी तरह शव को मुख्य मार्ग से हटाया और पीएम के लिए भेजा। पुलिस की समझाइश के बाद मृतक के परिजन शांत हुए और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की।