तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने खड़ी ट्रक को मारी टक्कर, 3 की मौत 2 गंभीर 

Johar36garh (Web Desk)| रायपुर जिले के तिल्दा साकरा के देवरानी जेठानी नाला के पास गुरूवार को एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने खड़ी ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में स्कॉर्पियों में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान कार में कुल 5 लोग सवार थे। 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर घटनास्थल पहुंच आवश्यक कार्यवाही कर रही है। घायलों को इलाज के लिए मेकाहार अस्पताल लाया जा रहा है।

See also  सक्ती में सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक-युवती का परिचय सम्मेलन 24 को