इंटरनेट पर हमेशा ही कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जिसे देखकर हम हैरान रह जाते हैं। वहीं हाल ही में पती-पत्नी के बीच भयंकर मारपीट का एक वीडियो सामने आया है, जो यूपी के हरदोई से जुड़ा है।
दोनों में देखते ही देखते बीच सड़क पर ही बवाल मच गया और फिर बात मारपीट तक पहुंच गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है पति ने पहले पत्नी पर हाथ उठा दिया और फिर महिला भी आक्रोश में आ गई और अपनी मां के साथ मिलकर बीच सड़क पर पति को धुनाई कर दी।
आपको बता दें, पिहानी थाना क्षेत्र के लोहार खेड़ा गांव की रहने वाली पूजा पत्नी सुबीर ने महिला थाने पर दिए गए शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि 8 वर्ष पूर्व उसका विवाह सुबीर के साथ हुआ था। शादी में दान दहेज भी सामर्थ्य के अनुसार दिया गया था। उसके एक पुत्र और दो पुत्रियां है, लेकिन अब वह लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करते रहते हैं।
उसने आगे बताया कि, दहेज की मांग को लेकर इन लोगों ने 21 मार्च को घर से निकाल दिया था और मारपीट की थी। 21 मई को वह अपने बच्चों को लेकर जब ससुराल पहुंची तो इन लोगों ने उसे ना घर में घुसने दिया ना बच्चों को घुसने दिया और मारपीट कर फिर भगा दिया। तब से वह मायके में रह रही थी। पूजा अपनी मां के साथ आज शिकायत लेकर महिला थाना आई थी जहां उसके पति सुबीर को भी बुलाया गया था।
महिला थाने में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई लेकिन सुलह समझौता नहीं हो सका, लिहाजा थाने से बाहर निकले दोनों पक्ष कचहरी की ओर जाने लगे। तभी एसपी ऑफिस के गेट पर कहासुनी के बाद पति ने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद पूजा ने अपनी मां के साथ मिलकर पति सुबीर की जमकर पिटाई की। मारपीट को देखकर मौके पर तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसी बीच विवाद की खबर पाकर मौके पर पहुंची महिला थाना पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।