Sunday, September 15, 2024
spot_img

लाखों रुपए की ठगी करने वाला डॉक्टर बेंगलुरु से गिरफ्तार

भिलाई। 67 लाख रुपए एडवांस लेने के बाद भी जिम मशीन नहीं भेजने वाले अमानत में खयानत के आरोपी को पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। आरोपी 2 वर्ष से फरार था। पुलिस ने आरोपी डॉ. विक्रम बसरावली के खिलाफ धारा 406 के तहत कार्रवाई की। सुपेला टीआई बृजेश कुशवाहा ने बताया कि आयुष जैन और भाई उत्कर्ष जैन ने मिलकर नेहरु नगर प्रिदर्शनी में जिम खोलने वर्ष 2016 बेंगलुरु की फोर्स फिटनेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से संपर्क किया। वहां विक्रम से एग्रीमेंट हुआ कि मशीन व इंटीरियल डेकोरेशन, मार्केटिंग और सेल्स प्रमोशन का काम कंपनी ही करेंगी।
2017 को काम कंप्लीट कर जीम का उद्घाटन कराने का वादा किया। जीम के लिए अन्य मशीन नहीं भेजी। 67 लाख रुपए बतौर एडवांस कंपनी को भेजा। कंपनी के सीईओ बेंगलुरु एचएसआर ले आउट निवासी डॉ. बसरावली ने आयुष द्वारा ऑर्डर की गई मशीन नहीं भेजा और पूरी राशि हड़प ली। आरोपी विक्रम ने दिल्ली में भी जीम के नाम पर लाखों रुपए का गबन किया है। दो राज्यों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles