छत्तीसगढ़ में थाना प्रभारी हुआ सस्पेंड, अवैधानिक कार्य के बदले में पैसे के लेनदेन

JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ में पैसे के लेनदेन ऑडियो मामले में एक टीआई को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित इंस्पेक्टर का नाम शैलेन्द्र ठाकुर है, जो धमधा थाने में पदस्थ थे।

जानकारी के मुताबिक 29 नवंबर को निरीक्षक शैलेन्द्र ठाकुर का एक ऑडियो वायरल हुआ था। ऑडियो में टीआई अवैधानिक कार्य के बदले में पैसे के लेनदेन की बात कर रहे है।

ऑडियो की शिकायत जैसे ही एसपी प्रशांत ठाकुर तक पहुंची तो तत्काल प्रभाव से टीआई को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबन के दौरान शैलेन्द्र ठाकुर रक्षित केंद्र दुर्ग में रहेंगे। साथ ही इंस्पेक्टर पर लगे आरोपों की जांच के आदेश भी एसपी ने दिए है।

See also  Janjgir : राहगीर से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों गिरफ्तार, बाइक और नकदी बरामद