जांजगीर जिला में अपने दीदी के घर घुमने निकली नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर एक युवक बहला फुसलाकर कर भगा ले गया | इस दौरान आरोपी युवक बालिका से शारीरिक संबंध बनाता रहा | शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी सहित भगाने में सहयोग करने वाले आरोपी का दोस्त को भी गिरफ्तार किया है | साथ ही आरोपियों के कब्जे से अपहरण में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है| आरोपियों को धारा 137(2),64(2)(m), 87,3(5) BNS तथा 4,6 पोक्सो act के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक नाबालिक बालिका घटना दिनांक 05.01.25 को घर से अपनी दीदी के घर घूमने जा रही हूं कहकर निकली थी जो शाम तक वापस नहीं आई आसपास ढूंढने पर कोई जानकारी नहीं मिला जिसकी सूचना पर तत्काल थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपहरण का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान साइबर तकनीकी के माध्यम से अपहृता एवं आरोपी का रायगढ़ तरफ होने की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, CSP जांजगीर श्री योगिताबाली खापर्डे को दिया गया जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए आदेश के पालन में तत्काल एक टीम तैयार कर रायगढ़ की ओर रवाना किया गया जो पुलिस टीम के द्वारा सायबर तकनीकी के आधार पर घेराबंदी कर अपहृत बालिका को एक नागेश सूर्यवंशी के कब्जे से बरामद किया। आरोपी से घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ करने पर नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर अनाचार करना जुर्म स्वीकार किया| घटना दिनांक को अपहृता का अपहरण करने में अपने दोस्त के साथ मिलकर मोटरसाइकिल में साथ लेकर भागने का अपराध घटित करना स्वीकार किया आरोपी के निशान देही पर घटना में सहयोग करने वाले उसके साथी गुलशन टैगोर को पकड़ा गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
नाम आरोपी 1- नागेश कुमार सूर्यवंशी पिता राम रतन सूर्यवंशी उम्र 21 वर्ष निवासी पुटपुरा जांजगीर (मुख्य आरोपी), 2- गुलशन टैगोर पिता भीम प्रसाद टैगोर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पुटपुरा जांजगीर, उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक राकेश राठौर, आरक्षक शंकर राजपूत का विशेष योगदान रहा