छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला में सतनामी समाज की आस्था पवित्र जैत खाम को जलाने की कोशिश की करने वाला आरोपी गिरफ्तार को पुलिस ने 72 घंटे के भीतर कर लिया है | सतनामी समाज ने पुलिस प्किरशासन को 3 दिनों का अल्याटीमेटम दिया था | जिसके बाद पुलिस ने चारों तरफ अपने मुखबीर लगाकर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार किया है | लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झझपुरी में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने की गंभीर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को मुंगेली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान राजेश साहू पिता स्व. दाऊलाल साहू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम झझपुरी के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से आगजनी में प्रयुक्त मिट्टी तेल (केरोसिन) माचिस तथा घटना के समय चेहरा छुपाने में उपयोग किए गए कपड़े जप्त किए गए हैं। आरोपी के विरुद्ध थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 18/26, धारा 298 एवं 326 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 16 जनवरी 2026 की दरम्यानी रात ग्राम झझपुरी स्थित ठाकुर देव चौक में स्थापित सतनामी समाज के पवित्र जैतखाम को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग के हवाले कर दिया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया। इस संबंध में ग्राम झझपुरी निवासी अंगद आंचल पिता देव आंचल उम्र 37 वर्ष द्वारा थाना लोरमी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई| घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम द्वारा बारीकी से जांच की गई तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का सूक्ष्म विश्लेषण किया गया। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए संदिग्ध व्यक्ति के जैकेट पहनावे और चलने के तरीके के आधार पर पुलिस ने महज तीन दिनों के भीतर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है |
समाज में रोष, न्याय मिलने से राहत
इस घटना से सतनामी समाज में भारी आक्रोश व्याप्त था। आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोर कानूनी कार्रवाई से समाज में संतोष का माहौल बना है तथा क्षेत्र में शांति और सामाजिक सौहार्द बहाल हुआ है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने एवं कानून-व्यवस्था में सहयोग की अपील की है|