दरगाह के बाहर इस हालत में मिली थी अभिनेत्री जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी

फिल्मी दुनिया जितनी चकाचौंध भरी और ग्लैमरस नजर आती है, इसके पीछे उतने ही दर्द और गहरे राज भी छिपे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस रहीं, जिन्होंने एक वक्त इंडस्ट्री पर राज किया लेकिन बाद में उनकी हालत खराब हो गई और उन्हें भुला दिया गया। यहां तक की उनकी हालत ऐसी हो गई कि फैंस भी उन्हें पहचान नहीं पाए। उनकी मौत बदहाली और तंगहाली में हुई। ऐसी ही अभिनेत्री थीं, जो अपने समय की स्टार थीं लेकिन उन्हें ऐसी मौत नसीब हुई कि लोग हैरान रह गए थे। हम बात कर रहे हैं कि 80 के दशक की स्टार एक्ट्रेस निशा नूर की।

अभिनेत्री निशा नूर 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक थीं। साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में निशा नूर का सिक्का चलता था। निशा ने कमल हासन जैसे कई स्टार्स के साथ निशा ने काम किया था। निशा नूर ने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनममें 1981 की फिल्म ‘टिक! टिक! टिक!’, 1990 में फिल्म ‘अय्यर द ग्रेट’, 1986 की फिल्म ‘कल्याणा अगातिगल’ शामिल रहीं। निशा बेहद सुंदर भी थीं।

हालांकि निशा ग्लैमर की दुनिया में ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाईं। कुछ समय बाद उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया। इसके बाद निशा पैसों की तंगी से जूझने लगी और अचानक कहीं गायब हो गई। काफी समय तक निशा का पता नहीं चला। फिर एक दिन अचानक लोगों को निशा ऐसी हालत में मिली कि देखने वाले हैरान रह गए।

साल 2007 में निशा नूर को एक दरगाह के बाहर पाया गया था। उस समय निशा नूर के बदन पर कीड़े और चींटियां रेंग रही थीं, उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं था। उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो वहां पता चला कि निशा को एड्स है। इसी की वजह से उनकी हालत और खराब होती चली गई। आखिरकार वर्ष 2007 में कुछ दिन अस्पताल में रहने के बाद निशा की मौत हो गई। इतनी सफलता के बावजूद निशा की जिंदगी वीरान और दर्दभरी ही रही

Join WhatsApp

Join Now