पति और पत्नी का रिश्ता प्यार और तकरार का होता है. जहां दोनों के बीच प्यार और केयर होती है वहीं नोकझोंक भी होते रहती है. लेकिन अगर ये नोकझोक एक हद से ज्यादा बढ़ जाए तो इसे लड़ाई कहा जाता है. सोशल मीडिया पर दिल्ली के एक कपल का ऐसा वीडियो शेयर किया गया, जिसे देखने के बाद आपको हैरानी भी होगी और आपको हंसी भी आएगी. इसमें पत्नी ने जिस तरह नाले में डुबो कर पति की कुटाई की, उसने वीडियो को वायरल कर दिया.
वीडियो में पति और पत्नी को एक बाइक के साथ जाते देखा गया. बाइक में तेल खत्म हो जाने की वजह से पति बाइक को हाथ से ही घसीटते हुए लेकर जा रहा था. दोनों के बीच इसी दौरान किसी बात पर कहा-सुनी शुरू हो गई. फिर क्या था? पत्नी ने पहले पति को पीछे से एक लात लगाई. उसके बाद पति को लेकर नाले में कूद गई.
नाले में भी हुई कुटम-कुटाई
वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी से एक लात के खाने के बाद पति बाइक सहित नीचे गिर जाता है. दोनों के पीछे चल रहे शख्स ने इस पल को कैमरे में कैद कर लिया. पति ने जब अपना बचाव करना चाहा तो पत्नी उसे लेकर बगल के नाले में ही उतर गई. इसके बाद क्या था? नाले में ही दोनों जानवरों की तरह लड़ने लगे. जैसे ही ये घटना सोशल मीडिया पर शेयर की गई, ये वायरल हो गया.
View this post on Instagram