कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र में मड़वारानी स्थित पुरैना गांव के पास नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। मंगलवार शाम करीब 4 बजे नहर विभाग के कर्मचारियों ने शव को देखा और गांव वालों को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी गई है। शव करीब दो दिन पुराना लग रहा है और सड़ने की स्थिति में है।
इसे भी पढ़े :-कोटक महिंद्रा बैंक दे रहा आसानी से पर्सनल लोन, कम दस्तावेज, कम ब्याज, जाने कैसे करें आवेदन
स्थानीय लोगों के अनुसार, नहर का बहाव कोरबा की तरफ से आता है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि शव भी इसी दिशा से बहकर आया होगा। मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने जिले के सभी थाना-चौकियों के साथ-साथ पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी सूचित कर दिया है। पुलिस वॉट्सऐप ग्रुप और गांव के कोटवारों के माध्यम से भी मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोटर इंश्योरेंस : ऑनलाइन क्लेम कर रहे हैं? इन बातों का रखे ध्यान