प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, संदिग्ध स्थिति में ग्रामीणों ने पकड़ा, करा दी शादी

0
1742

बिहार के सासाराम में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को गांववालों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद गांववालों ने पुल‍िस को मामले की सूचना दी और पुल‍िस के दखल के बाद दोनों की शादी करवा दी गई. मामला करगहर थाना क्षेत्र के कुबेर टोला का है.

बताया जाता है कि नोखा के कदवा गांव के रहने वाला राम इकबाल को करगहर के कुबेर टोला के रहने वाली अपनी स्वजातीय मधु कुमारी से पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आए दिन दोनों की मुलाकात होती थी, लेकिन बीते रात प्रेमिका मधु ने अपने प्रेमी राम इकबाल को मिलने के लिए अपने घर बुला लिया.

जब प्रेमी-प्रेमिका दोनों संदिग्ध स्थिति में एक कमरे में जब पकड़े गए, तो हंगामा शुरू हो गया. गांव के लोग इकट्ठा हो गए. सूचना देने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. बवाल बढ़ता देख पुलिस ने ग्रामीणों के साथ प्रेमी युगल को थाने ले आई.

प्रेमी-प्रेमिका दोनों बालिग थे. इसलिए पुलिस भी हस्तक्षेप करने से बचती दिखी. देखते ही देखते दोनों के परिवार इकट्ठा हो गए और बवाल बढ़ने लगा. बहुत से लोग बीच-बचाव को पहुंचे. अंततः तय हुआ कि दोनों का विवाह करा दिया जाए.

उधर, प्रेमी-प्रेमिका भी इसके लिए राजी हो गई. लोगों ने पुलिस पर दोनों की शादी करा देने का दबाव डाला, लेकिन कानूनी मापदंडों के कारण पुलिस बीच-बचाव करने से कतराती रही. अंतत: थाने के बगल में स्थित शिव मंदिर में प्रेमी युगल का हिंदू रीति रिवाज से शादी करा दी गई.

इस दौरान वैवाहिक पारंपरिक गीत भी गाए गए. पंडित की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई तथा प्रेमी राम इकबाल ने अपनी प्रेमिका मधु के मांग को सिंदूर से भर दिया. इस प्रकार पिछले दो साल से छुप छुप कर मिलने वाले प्रेमी युगल अब पति-पत्नी हो गए. दोनों अपने इस विवाह से काफी प्रसन्न दिखे.