सोशल मीडिया पर आए दिन शादियों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ज्यादातर शादियों में दूल्हा और दुल्हन के डांस परफॉर्मेंस देखने को मिलते हैं और यह अब जैसे ट्रेंड सेट हो चुका है. हर दूसरी शादी में दुल्हन की धांसू ब्राइडल एंट्री और दूल्हे का डांस या स्टेज पर प्रपोजल देखा जाता है. कुछ दूल्हे तो अपनी दुल्हन को शायरी कहकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं कि आखिर दुल्हन के सामने दूल्हा इतना शरीफ कैसे दिखाई दे रहा है, जबकि दुल्हन अपनी मस्ती में डांस कर रही होती है.
इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन ने मेहमानों के सामने दूल्हे के लाकर खड़ा कर दिया और फिर उसके हाथ गुलाब के एक फूल को पकड़ा दिया. दूल्हे के चेहरे को देखकर समझा जा सकता है कि वह मेहमानों के सामने बेहद ही नर्वस हैं और सिर्फ मुस्कुरा रहा है. जबकि दुल्हन ने अपने दूल्हे को डेडिकेट करते हुए सनी लियोनी का पॉपुलर सॉन्ग ‘मेरे सइयां सुपरस्टार…’ पर डांस परफॉर्मेंस दी. लिरिक्स के साथ-साथ दुल्हन भी गाने पर थिरकती हुई नजर आई, जबकि दूल्हे के चेहरे पर शरमाना देखा जा सकता है.
इंस्टाग्राम पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन डांस कर रही होती है, जबकि दूल्हा चुपचाप खड़े होते हैं. उनके आस-पास कई सारे मेहमान भी होते हैं जो उन्हें ही घूर रहे होते हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर prabhatweddingvlogger नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. एक जनवरी से लेकर अब तक इस पर साढ़े पांच हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, जबकि हजारों लोगों इसे देखा. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी. एक यूजर ने लिखा, ‘सइयां सदमे में चला गया.’ जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, “आखिर कौन से अखबार में आए हैं सइयां जी आपके.” ऐसे ही कई अन्य यूजर्स ने भी अपने रिएक्शन दिए.