फेसबुक पर पहले दोस्ती फिर प्यार और प्यार के बाद शारीरिक संबंध और अंत में धोखा. आए दिन सुनने में आने वाली कहानियों से मिलती-जुलती कहानी भांडेर थाना के लिधोरा हबेली गांव में देखने को मिली है. गांव की एक युवती की फेसबुक पर एक युवक से जान-पहचान हुई. दोनों के बीच चैटिंग शुरू हो गई. दोस्ती प्यार में बदल गई. युवक ने अपना नाम आदित्य उर्फ अर्जुन दोहरे बताया. अर्जुन ने खुद को राजस्थान के जयपुर शहर का निवासी बताया. अर्जुन दोहरे ने यह भी बताया कि उसके पिता पूर्व विधायक हैं.
इसे भी पढ़े :-हाथी की बुधिमन्ता, वो जानता था स्टूल के बिना उतर नहीं पाएंगा, टेंपो में चढ़ने के बाद अपने साथ ले गया स्टूल
फेसबुक पर दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि अर्जुन ने शादी का वादा किया. भांडेर में आकर युवती से शारीरिक संबंध भी बनाए. युवती के परिजन शादी के लिए तैयार हो गए. 20 मई को शादी होनी थी. लड़कीवालों के यहां तीन दिन से रस्मे चल रही थीं. भांडेर के हरिओम मैरिज गार्डन में शादी की तैयारियां चल रही थीं. अर्जुन लड़की के परिजनों से लगातार संपर्क में था.
इसे भी पढ़े :-चिड़िया भगाने के लिए बनाया जोगाड़, देख पूरा गाँव ही खाली हो गया, देखें विडियो
इसी बीच दुल्हन ने दूल्हे को फोन मिलाया और बारात के बारे में पूछा तो उधर से जवाब मिला कि रास्ते में हैं और बारात लेकर आ रहे हैं. अर्जुन रात 12 बजे तक बारात लेकर पहुंचने का वादा करता रहा और फिर अपना फोन बंद कर लिया. अर्जुन के धोखे से दुल्हन बुरी तरह टूट गई. पीड़िता ने भांडेर थाना में अर्जुन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. अब भांडेर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़े :-सास और ननद ने बहू की जमकर लात घूसों से की पिटाई, पति कह रहा था और मारो, वीडियो वायरल
पीड़िता के भाई ने बताया, ‘बहन की शादी तय हुई थी तो हम बारात के आने की तैयारी कर रहे थे. शाम सात बजे दूल्हे से बात हुई कि आप बारात लेकर कब निकल रहे हैं तो वह बोले कि हम निकल आए हैं. फिर उनका फोन नहीं लगा. स्विच ऑफ जा रहा था. हमने 3 बजे रात तक इंतजार किया. फिर हम रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे.’