सोशल मीडिया पर अक्सर शादी के वीडियोज और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इनमें कभी लोगों के डांस वायरल होते हैं तो कभी अनोखी परंपराएं चर्चा में रहती हैं. लेकिन हाल ही में वायरल हुई एक तस्वीर ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. इस फोटो में एक दुल्हन अपनी शादी के विदाई समारोह के दौरान ऐसी ड्रेस पहने नजर आ रही है, जिसे लेकर लोग नाराजगी जता रहे हैं.
वायरल फोटो में दुल्हन को पीले रंग की बिकनी, पारंपरिक लाल चूड़ियाँ, हाथों और पैरों में मेहंदी और सिर पर एक दुपट्टा पहने दिखाया गया है. तस्वीर में ‘दूल्हे’ को शेरवानी पहने हुए दिखाया गया है. कुछ यूजर ने फोटो की वैधता पर सवाल उठाए, जबकि अन्य ने ‘दुल्हन’ की पोशाक का मजाक उड़ाया है.
इसे भी पढ़े :-अब ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, सभी झंझट होंगे खत्म!
इंटरनेट पर फोटो वायरल
हालांकि, कई लोगों ने यह भी कहा कि पहनावे को लेकर किसी को जज करना सही नहीं है. हो सकता है कि तस्वीर को गलत संदर्भ में पेश किया गया हो. वायरल पोस्ट को “लखनऊ की दुल्हन ने शादी समारोह में बनारसी बिकिनी पहनकर स्टीरियोटाइप को तोड़ा” जैसी हेडलाइन के साथ, शेयर की गई है. इस फोटो को लेकर इंटरनेट दो हिस्सों में बंट गया. फिर भी, यह दिखाया गया है कि यह तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा बनाई गई है.
इसे भी पढ़े :-घोर कलयुग : 50 साल बाप ने 22 साल की अपनी ही बेटी से कर ली शादी, देखें विडियो
वायरल फोटो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस तस्वीर पर हजारों की संख्या में लोग कमेंट कर रहे हैं. किसी ने इसे “संस्कृति का पतन” बताया, तो किसी ने इसे “बेशर्मी की हद” कहकर निंदा की. एक यूजर ने लिखा, “ये शादी नहीं, बल्कि बेशर्मी का प्रदर्शन है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने तंज कसा, “अब शादी में ये सब देखना पड़ेगा? अच्छा है मैं अंधा हूं.”
इस तस्वीर को लेकर कई लोग गुस्से में हैं और इसे “शर्मनाक” बताते हुए तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. हालांकि, इस तस्वीर की प्रामाणिकता की पुष्टि अब तक नहीं हुई है, और यह कहां की है, इसका भी कोई ठोस सबूत नहीं है.
इसे भी पढ़े :-70 साल की महिला ने पति के मरने के बाद सौतेले बेटे से रचाई शादी, रिश्तों और सामाजिक मान्यताओं पर उठाने लगे सवाल
लोगों ने जताई आपत्ती
शादी भारतीय समाज में एक खास जगह रखती है, और इसे संस्कार और संस्कृति का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में दुल्हन का इस तरह का पहनावा देखकर लोग नाराज हो गए हैं. कई लोगों ने इसे भारतीय परंपरा के खिलाफ बताया और कहा कि शादी जैसे पवित्र अवसर पर इस तरह की ड्रेस पहनना अस्वीकार्य है.
इसे भी पढ़े :-अपने से आधे उम्र की लड़की से पूर्व विधायक ने की शादी, सोशल मिडिया पर बना चर्चा का विषय
एआई द्वारा जनरेटेड की गई थी फोटो
बता दें कि इस वायरल फोटो को देसी एडल्ट फ्यूजन रेडिट फ़ोरम पर शेयर की गई थी, जो देसी सांस्कृतिक थीम के साथ एआई-जनरेटेड कलाकृति प्रदर्शित करने के लिए प्रसिद्ध है. 18 नवंबर , 2024 को, फोटो को शुरू में इसी तरह की प्रकृति की अन्य एआई-जनरेटेड तस्वीरों के साथ इस सबरेडिट पर शेयर किया गया था. जब फोटो के बारे में पूछा गया, तो डेवलपर ने बताया कि इसे बनाने के लिए AI का इस्तेमाल किया गया है.