रस्म के पहले भागी दुल्हन, 13 दिन धरने पर बैठा दूल्हा, सुनकर लौटी, शादी के बाद प्रेमी संग हुई फरार

राजस्थान के पाली में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां सेणा गांव से शादी से पहले भागी एक विवाहिता शादी के बाद एक बार फिर प्रेमी के साथ भाग गई. विवाहिता अपने मायके आई थी. इस बीच रात में जब सभी घरवाले सो गए तो वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई. परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली. इसके बाद युवती के परिजनों ने नाणा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

[metaslider id=152463]

बीते 3 मई बुधवार को सेणा गांव की एक युवती की शादी तय थी, जहां शादी की सभी रस्में होने के बाद फेरों की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन फेरों की रस्म से पहले ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई. दुल्हन के चले जाने के बाद बारातियों ने दुल्हन के परिवार से उसे ढूंढ कर वापस लाने की मांग की और दुल्हन के घर के बाहर धरने पर बैठ गए. बारात 13 दिनों तक रुकी रही, लेकिन दुल्हन फिर वापस आई और शादी की. लेकिन, शादी के बाद फिर प्रेमी के साथ फरार हो गई.

See also  नई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यूपी पहुंची, बारिश के साथ मौसम का मिजाज बदलेगा; बाकी राज्यों की भी खबर

[metaslider id=153352]

विवाहिता के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी 4 अक्टूबर को ससुराल से घर आई थी. 6 अक्टूबर को उसने वापस जाने के लिए सास-ससुर को बुलाया था. लेकिन रात में जब सभी सो गए तो वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई. अब हम चार दिन से उसकी तलाश कर रहे हैं. इससे पहले भी वह शादी में पेट दर्द का बहाना बनाकर 3 मई को भाग गई थी. 13 दिन तक बारात घर पर रुकी रही थी. 16 मई को उसे वापस घर लाकर उसकी शादी करवाई थी. दूल्हा का परिवार सिरोही जिले के कैलाश नगर का रहने वाला है. दूल्हा आंध्र प्रदेश में एक मिठाई की दुकान में काम करता था. वहीं, दुल्हन के पिता ने बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है.