सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. कभी हंसी-मजाक वाले नजारे सामने आते हैं तो कभी चौंकाने वाले दृश्य होश उड़ा देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया छाया हुआ है, जो एक गुस्सैल भैंसे से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि भैंसा चुपचाप सड़क पर खड़ा है और एकाएक स्कूटी सवार पर हमला बोल देता है. इतना ही नहीं छुड़ाने गए लोगों पर भी भैंसा धावा बोल देता है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
अक्सर ऐसा देखने में आता है कि आवारा पशु सड़कों पर हमला बोल देता है और कई लोगों को घायल कर देते हैं. लाख शिकायतों के बाद भी प्रशासन आवारा पशुओं पर लगाम नहीं लगाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भी एक शख्स आवारा पशु का शिकार बन रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कि भैंसा बीच सड़क पर खड़ा है. उसके अगल-बगल से कई गाड़ियां निकल रही हैं. वो शांत खड़ा है और किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा है. मगर एकाएक उसे गुस्सा आ गया और सामने से आ रहे स्कूटी सवार शख्स को टक्कर मारने लगा.
इतना ही नहीं वो उसे एक ही टक्कर में गड्डे में गिरा देता है और फिर सींग से मारना शुरू कर देता है. भैंसे को रोकने के लिए आस-पास के लोग दौड़ते हैं मगर वो उन्हें भी मारने के लिए दौड़ाने लगता है. वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को wander_diaries__ नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस पर हमेशा की तरह नेटिजन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. लाखों की संख्या में इस वीडियो को लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं.
View this post on Instagram