Pamgarh : कैप्सूल ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, वाहन को लिया कब्जे में

0
8778

जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक कैप्सूल ने बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया| युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गईL| सुचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है|  घटना शिवरीनारायण थाना के ग्राम मेहँदी की है |

शिवरीनारायण थाना प्रभारी रविंद्र अनंत से मिली जानकारी के अनुसार सुबह सवा ग्यारह बजे के आसपास ग्राम मेहँदी मुख्य मार्ग पर एक कैप्सूल ने बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया | जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई | घटना को अंजाम देने के बाद कैप्सूल मौके से फरार हो गया| जिसे पामगढ़ पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है | युवक के जेब से एक आधार कार्ड मिला है | जिसमे उसका राहुल भारती उत्तम भारती उम्र 17 साल ग्राम हिरमी सीपत लिखा है | बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम के लिए पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है |

https://johar36garh.com/wp-content/uploads/2022/09/Mehandi-meaccident.mp4