CG : शादी में शामिल होने आए बुजुर्ग को कार ने  घसीटते, मौके पर हुई मौत, संतनगर-लालखदान मेन रोड की घटना

0
941
देश की राजधानी दिल्ली में हुए हत्या की तरह छत्तीसगढ़ में भी एक बुजुर्ग व्यक्ति को कार ने ठोकर मारने के बाद काफी दूर तक घसीटे ले गया|  काफी दूर तक बुजुर्ग कार के नीचे फंसा रहा| उसके शरीर के सभी जगह घसीटने के जख्म थे| शरीर पर कोई नहीं बचे थे| बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी| पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ़ 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर कर रही है, वही आस पास के सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात बिलासपुर के लालखदान संतनगर में प्रजापति परिवार में बेटी की शादी का आयोजन चल रहा था, जिसमें शामिल होने आरंग से पहुँचे रिश्तेदार मगनलाल प्रजापति पिता बिसन लाल प्रजापति उम्र 60 वर्ष भी यहाँ शामिल हुए थे, रात लगभग 11 बजे के करीब जब वह खाना खाकर सोने जा रहे थे, तभी सड़क पार करते वक्त अज्ञात कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और रौंदते हुए आगे बढ़ने लगा लेकिन बुजुर्ग मगनलाल कार में फंस गया जिसे कार चालक बुरी तरह से घसीटते हुए दूर तक ले गया, दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने अपनी गाड़ी से कार का पीछा भी किया लेकिन बिलासपुर की ओर से आ रही कार तेज गति से फरार हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई, मौके पर पहुँची तोरवा पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया वही मृतक के परिजन सुनील कुमार प्रजापति की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ़ 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर कर रही है, वही आस पास के सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल कर रही है।