सोशल मीडिया में कई बार ऐसे वीडियोज वायरल होते हैं, जो हमें आश्चर्यचकित कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. सोचिए अगर छोटा-मोटा एक्सिडेंट भी हो जाए, तो सांसें फूलने लगती हैं. लोग किसी तरह जल्दी से जल्दी सड़क से हटना चाहते हैं, ताकि शरीर को चेक कर सकें कि कहीं चोट तो नहीं लगी. लेकिन इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक एक्सीडेंट हुआ और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. मगर उसमें बैठी महिला कुछ ऐसा करने लगी कि लोग चकित रह गए.
एक्स पर यह वीडियो @ThebestFigen एकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है, जब आप हादसे के बाद लिपस्टिक लगाने की कोशिश करते हैं! वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कार हादसे में 2 टुकड़ों में बंट गई. उसके दरवाजे कहीं और, बोनट कहीं और, लेकिन उसमें बैठी महिला को जैसे कोई फर्क नहीं पड़ा. वह शांति से बैठी रही. जैसे कुछ हुआ ही न हो. लोग उसकी मदद के लिए दौड़े, लेकिन तभी महिला अपना पर्स खंगालने लगी. उसमें रखा लिपस्टिक निकालकर सजने-संवरने लगी. लोग उसे देखकर दंग रह गए.
वीडियो ब्राजील के साउ पाउलो का
वीडियो ब्राजील के साउ पाउलो का बताया जा रहा है. laprensa की रिपोर्ट के मुताबिक, एक ब्राजीलियाई कपल 150 की रफ्तार से बीएमडब्ल्यू 335 चला रहा था. तभी उस पर से नियंत्रण खो दिया और कार एक पुल से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान ले जाते समय मौत हो गई. लेकिन उसकी पत्नी इतने सदमे में आ गई कि कार की सीट पर ही बैठी रही.
No way! 😂pic.twitter.com/8tkLFnqwM2
— The Best (@ThebestFigen) February 17, 2024
2.4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका
वीडियो 2 दिन पहले शेयर किया गया था. अब तक इसके 2.4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 45 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और यह संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. हादसे के बाद महिला का रिएक्शन देखकर लोगों ने कहा, लग रहा सदमा लग गया. एक ने लिखा-ये महिला पूरी तरह से सदमे में है. यह आश्चर्यजनक है कि जब मस्तिष्क बहुत अधिक जानकारी फिल्टर करने का प्रयास कर रहा होता है तो हमारा शरीर कैसे परिचित आदतों पर वापस चला जाता है.