तालग्राम (कन्नौज)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना तालग्राम के मछरैया गांव के सामने रविवार सुबह करीब चार बजे चालक को झपकी आने से स्कार्पियो कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में नौ लोग घायल हो गए। एनसीसी पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। कार सवार प्रतापगढ़ कुंडा से आगरा-मथुरा घूमने जा रहे थे।
प्रतापगढ़ कुंडा के जल निगम रोड निवासी मोहम्मद सलीम (45) पुत्र मोहम्मद तिराज कार से अपने पड़ोसी मोहल्ला प्रेमनगर निवासी कौशल किशोर साहू (55), अजय कुमार साहू (50), मनीष साहू (42), विकास कुमार (35), सुनील कुमार (25), शिवकृष्णन (38), गंतू साहू (40), खुशहाल (43) के साथ कार से आगरा-मथुरा घूमने जा रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तालग्राम मछरैया के समीप पहुंचते ही चालक को झपकी आने से कार पलट गई। हादसे में सभी लोग घायल हो गए। चीख पुकार की आवाज सुनकर एनसीसी पेट्रोलिंग व यूपीडा गश्ती दल ने कार को सीधा कर दबे घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। जहां से चालक सलीम व अजय को मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। बाद में प्रतापगढ़ कुंडा प्रेमनगर निवासी कौशल किशोर साहू पुत्र रामबदल साहू ने थाने में सूचना दर्ज कराई।