ड्राइवर का खौफनाक बदला, चलती बस में लगा दी आग, 4 इंजीनियर की दर्दनाक मौत, 6 बुरी तरह झुलसे : महाराष्ट्र के पुणे से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कंपनी के बस ड्राइवर की सैलरी कटने पर उसने खौफनाक बदला ले डाला. ड्राइवर ने गुस्से में चलती बस में आग लगा दी. जिस वक्त घटना को अंजाम दिया गया, उस दौरान बस में कंपनी के 12 कर्मचारी मौजूद थे. आग लगाने के बाद ड्राइवर और उसके साथ बैठे अन्य लोग बस से कूद गए. पीछे बैठे कंपनी के कर्मचारी फस गए. इस घटना में 4 कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई और 6 बुरी तरह झुलस गए. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवक युवतियों हर महीने, 2500 रुपये की आर्थिक सहायता, जाने किसे भरे आवेदन
आईटी कंपनी व्योम ग्राफिक्स के कर्मचारियों को ले जा रही मिनी बस में आग लगने की घटना में बड़ा खुलासा हुआ है. मिनी बस में लगी आग कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि ड्राइवर की सोची-समझी साजिश थी. ड्राइवर ने खुद बस में आग लगाई थी. इस हादसे में कंपनी के चार इंजीनियर की मौत हुई थी. पुलिस जांच में सामने आया है कि टैंपो ड्राइवर ने दिवाली बोनस कटने और वेतन में कटौती से नाराज होकर यह खौफनाक कदम उठाया.
इसे भी पढ़े :-छोटा भाई ले भगा नाबालिग पड़ोसन, लड़की वालों ने बड़े भाई की काट दी गर्दन, गांव में मचा हड़कंप
पुलिस उपायुक्त ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हादसे के बाद ड्राइवर और आगे बैठे कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकल आए थे.जानकारी के अनुसार, पुणे के हिंजेवाड़ी स्थित आईटी कंपनी व्योम ग्राफिक्स के 12 कर्मचारी मिनी बस में सवार थे. हिंजेवाड़ी पुलिस के द्वारा जुटाए गए सबूत सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच में सामने आया कि आग जानबूझकर लगाई गई थी. आरोपी बीएस ड्राइवर जनार्दन हंबार्डिकर ने एक दिन पहले प्लास्टिक बनाने में इस्तेमाल होने वाला बेंजीन नामक ज्वलनशील रसायन लिया था. उस रसायन की एक बोतल को आरोपी ने ड्राइवर सीट के नीचे छिपाकर रखा था.
इसे भी पढ़े :-हॉस्टल के लिफ्ट में फंसने से डेढ़ के बच्चे की मौत, मचा हड़कंप, खेल-खेल में हुआ हादसा
पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड़ के अनुसार, घटना के दिन बस के हिंजेवाड़ी पहुंचने पर आरोपी जनार्दन ने कपड़े के टुकड़ों में माचिस से आग लगा दी. बोतल में बेंजीन रसायन होने के कारण मिनी बस में तेजी से आग फैल गई. कुछ ही देर में आग इतनी भीषण हो गई कि पूरी बस इसकी चपेट में आ गई. आग लगाने के बाद ड्राइवर और उसके पास आगे बैठे बाकी लोग बस से उतर कर भाग गए. मिनी बस में पीछे बैठे कंपनी के 12 कर्मचारी उसमें फंस गए. पीछे से बस का दरवाजा बंद था, वो खुल न सका. आग में जलने से कंपनी के चार कर्मचारी जलकर मर गए.
इसे भी पढ़े :-गरीबी की लुगाई पूरे गांव की भौजाई, श्लोगन से एसपी ऑफिस में मचा हडकंप, तत्काल मिला न्याय का निर्देश
चारों मृतक कंपनी में इंजीनियर थे. हादसे में 6 कर्मचारी झुलस गए. इस हादसे में जान गंवाने वाले इंजीनियरों की पहचान सुभाष भोसले (42), शंकर शिंदे (60), गुरुदास लोकरे (40) और राजू चव्हाण (40) के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में आरोपी बस ड्राइवर जनार्दन हंबार्डिकर ने अपना गुनाह कुबूल किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है. इस घटना ने पुणे की आईटी सेक्टर में हड़कंप मचा दिया है, साथ ही कर्मचारियों ने सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
पुणे जिले के हिंजेवाडी में बड़ी वारदात.
एक कंपनी के पिक अप ड्राइवर के साथ कुछ लोग बतमीजी करते थे, गुस्से में ड्राइवर में पूरी पिक अप कैब में आग लगा दी.
जिसमें 4 लोगो की जिंदा जल की मौत गई.
शुरुआत में पुलिस की यह एक हादसा लगा था, पर ड्राइवर की पूछताछ में पूरा खुलासा हुआ.#Pune pic.twitter.com/TswYn7e5tX
— Vivek Gupta (@imvivekgupta) March 21, 2025
फांसी पर झूलता मिला नवविवाहिता का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान, 3 महीले पहले हुई थी शादी