लाहरपुर दशहरा मैदान में होगा नशासुर का पुतला दहन

भोपाल 
प्रदेश में चलाये जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं विजयदशमी त्यौहार के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा 'नशासुर' का पुतला दहन शाम 7 बजे किया जायेगा। पुतला दहन लाहरपुर दशहरा मैदान बाग मुंगालिया एक्सटेंशन नर्मदापुरम रोड में होगा। 'नशासुर' पुतला दहन कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन में नशे के प्रति जागरूकता लाना और नशा एक सामाजिक बुराई है, इसका संदेश देना है।

 

See also  महाकाल मंदिर में टूटा भगवान शिव का भांग वाला मुखौटा, ज्योतिषाचार्य ने बताया अशुभ संकेत