अपने बच्चे के लिए मगरमच्छ से भीड़ गई हथनी, जान बचाकर भागना पड़ा मगरमच्छ को, देखें विडियो

0
1440

वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. इनमें कभी जानवरों के बीच प्रेम तो कभी लड़ाई देखने को मिलती है. अभी जो वीडियो सामने आया है वो एक हाथी और मगरमच्छ से जुड़ा हुआ है. हाथी जहां शांत जानवर माना जाता है तो वहीं मगरमच्छ को काफी खूंखार कहा जाता है. मगर हाथी जैसे जीव को कोई छेड़ने की भूल करे तो इसका अंजाम काफी बुरा होता है. इस वीडियो में मगरमच्छ ने ऐसी ही गलती कर दी और फिर आगे जो हुआ दहल कर रह गया.

मगरमच्छ और हाथी की लड़ाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह पानी में हाथी और उसका बच्चा खेल रहे हैं. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उसमें मगरमच्छ भी है. मगरमच्छ ने तुरंत हाथी के बच्चे को पकड़ लिया. इससे हाथी बौखला गया और मगरमच्छ पर अटैक कर दिया. उसके गुस्सैल रूप को देख मगरमच्छ काफी डर गया और तुरंत पानी से जान बचाने के लिए भाग खड़ा हुआ.

हाथी और मगरमच्छ से जुड़े इस वीडियो को आईएफएस ऑफिसर सुसांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा गया है, “हाथी अपने बछड़ों की रक्षा करने के लिए किस हद तक जा सकते हैं, यह दिमाग दहला देने वाला है. यहां एक छोटी सी घटना है. मगरमच्छ को सरेंडर करना पड़ा.”