Friday, November 22, 2024
spot_img

भूख लगी थी हाथी को, पहुँच गया गोदाम, तोड़ा शटर, निकाला चावल का बोरी, विडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह हाथी गोदाम में जाकर अनाज निकालता है और अपनी भूख मिटाता है. हाथी को काफी समझदार जानवर भी माना जाता है. लेकिन एक बार ये बेकाबू हो जाए तो किसी के कंट्रोल में  नहीं आता. हाथी के अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन पोस्ट होते हैं. कभी हाथी अपने मालिक पर प्यार लुटाता नजर आता है तो कभी अफरा-तफरी मचाता दिखता है. मगर अभी जो नजारा सामने आया है वो इन सबसे अलग है. हाथी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें हाथी खाने के लिए गोदान तक पहुंच गया और फिर अपने तरीके से भूख मिटाने लगा.

गोदाम पहुंचे गजराज

वायरल वीडियो को देख मालूम चलता है कि हाथी को भूख लगी है लेकिन जंगल में उसे लाख ढूंढने पर भी खाना नहीं मिला. अंत में हाथी उस जगह पहुंच गया जहां अनाज स्टोर करके रखा जाता है. हम बात कर रहे गोदाम की. अब हाथी को ये कैसे पता चला कि गोदान में उसके खाने की चीजें हैं ये बड़ा सवाल है. आप देखेंगे कि हाथी अपनी लक्ष्य की ओर एकाग्र होकर सीधा गोदाम तक जाता है और फिर शटर को उखाड़ फेंकता है. अपने सूंड की मदद से वो अनाज की एक बोरी को खींचता है और फिर उसे खाना शुरू कर देता है.

अंदर से खींच लिया अनाज

इस दौरान लोगों ने हाथी का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिस तरह से हाथी ने अपनी भूख मिटाई उसके बारे में कई कल्पना भी नहीं कर सकता है. इस वीडियो को 69.flix नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. एक यूजर ने कॉमेंट बॉक्स में उन लोगों पर निशाना साधा है जो हाथी को देख मौके पर बवाल मचा रहे थे. वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को हजारों की संख्या में लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 69Flix (@69.flix)

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles