पामगढ़ : रोजी मजदूरी करने बाहर गया था परिवार, सोना-चांदी, बाइक समेत बर्तन तक नहीं छोड़ा चोर ने

0
93

जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक परिवार रोजी-रोटी के लिए घर से दूर अन्य राज्य गया था| मौके का फायदा उठाते हुए चोर ने घर में सोना-चांदी बाइक समेत बर्तन तक चोरों पार कर दिए|  पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 380, 457 के मामला दर्ज़ कर लिया है| घटना पामगढ़ थाना के ग्राम केसला की है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम केसला निवासी दिलदार टण्डन पिता दयाराम टण्डन उम्र 44 साल ने शिकायत में बताया है की दिनांक 10/12/2023 को सुबह करीब 05.00 बजे अपने परिवार के साथ घर मे ताला लगाकर भाईयो व पड़ोसीयो को घर को देखना कहकर मजदूरी करने बैंगलुरू गया था। दिनांक 22/02/2024 को दोपहर करीब 03.00 बजे मेरा भतीजा जैन टण्डन फोन से मुझे बताया कि आपके घर के सामने का ताला टूटा हुआ है एवं घर के पीछे का दरवाजा खूला हुआ है तब मै भतीजा को बोला कि घर अंदर जाकर देखो तब मोबाईल से विडियोकाल करके दिखाया तो घर मे रखे पुरानी मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक CG04-DF-0774, धान, चावल, टूल्लूपंप, बर्तन आदि सामान नही था तब मै बैंगलुरू से दिनांक 25/02/2024 के शाम करीब 07.00 बजे वापस अपने घर ग्राम केसला आकर देखा तो मेरे घर मे रखा एक पुरानी मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक CG04-DF-0774, इंजन नंबर JC36E0142747, चेचिंस नंबर ME4JC365K88053164 कीमती करीब 7000/-रूपये एवं सरना धान 48 कट्टी बोरी मे, चावल 4 कट्टी, एक पुराना टूल्लूपंप, चांदी का एक जोड़ी पायल, एक सोने का माला 8 फर का, घरेलू बर्तन, हऊला, कड़ाही, लोटा, कीमती करीब 42000/-रूपये जुमला कीमती करीबन 49000/-रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है जिसका आस पास मे पता तलाश किया कही पता नही चला।