जांजगीर जिला के अकलतरा में बीते रविवार को परिवार राधा स्वामी सत्संग सुनने रायपुर गए थे| इधर चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर नकदी समेत 3.47 लाख रुपए के जेवर पार कर दिए| सोमवार की रात जब वे घर पहुंचे तो सारा मांजरा समझ में आया| शिकायत के बाद पुलीस ने मामला दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनोज राय पिता स्व. रमाशंकर राय उम्र 38 वर्ष ग्राम सब्जी मण्डी के पास वार्ड नं 14 अकलतरा निवासी घर में ही किराना दुकान चलाता है | दिनांक 26.01.2024 को परिवार सहित घर में ताला लगाकर राधा स्वामी के सत्संग में रायपुर गये थे| सत्संग के बाद दिनांक 29.01.2024 को रात्रि में घर आये तो देखे की घर के दरवाजे का ताला एवं घर के पीछे के दरवाजा का कुंदा टूटा हुआ था| अंदर जाकर देखा सामान अस्त व्यस्त था अलमारी खुला था अलमारी को देखा उसमें रखे सोनी चांदी के जेवरात (01) सोने का माला चार नग जिसमें 15-15 ग्राम का दो नग एवं एक 02 ग्राम का तथा एक 01 ग्राम का कुल 33 ग्राम (02) कान का सोने का झुमका एक जोडी (03) सोनी की ईयर रिंग एक जोडी (04) सोने का बाली दो जोडी (05) नाक की फूल्ली चार जोडी सोने की (06) चांदी की पायल तीन जोडी एक 20 तोले का एक 10 तोले का एवं एक 07 तोले का (07) एक नग हाफ करधन चांदी का वजन 05 तोला (08) एक नग बेनी फूल चांदी का पांच तोला (09) चांदी का अंगूठी चार जोडा वजन 4 तोला (10) चांदी का एक लक्ष्मी जी की मूर्ति एक तोला वजन का (11) लक्ष्मी गणेश का सिक्का एक नग एक तोले का (12) चिल्लहर सिक्का लगभग करीब 5 हजार रूपए 13. पांच-पांच सौ के 4 नोट एवं दस-दस के 50 नोट । कुल सोने चांदी के जेवर कीमती 3,40,000 रूपए एवं नकदी रकम 7500 रूपए जुमला 3,47,500 रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380, 457 के मामला दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी है|