सरगुजा जिले में पिता-पुत्र के बीच विवाद होने पर पिता ने अपने बेटे पर तीर से जानलेवा हमला कर दिया. दोनों पिता-पुत्र के बीच से साथ चलकर दूसरे राज्य में काम करने को लेकर विवाद हुआ था.काम करने कहने पर पिता ने न सिर्फ पुत्र के साथ मारपीट किया, बल्कि पुत्र के घर के दहलीज पार करने पर उसके सीने में तीर से जानलेवा वार कर दिया. सीने में तीर धंस जाने से पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल घायल युवक का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में चल रहा है.
इसे भी पढ़े :-मस्तुरी में पलटी यात्रियों से भरी बस, 1 बच्ची की मौत, 30 से अधिक घायल
घटना अंबिकापुर के वाड्रफनगर क्षेत्र की है. यहां रहने वाले अर्जुन लाल (25 साल) पिता रतन लाल 27 जून को छोटे भाई गुल्लू राम सहित गांव के अन्य लोगों के साथ बनारस काम करने जाने की तैयारी कर रहा था. इसी बीच अर्जुन ने पिता रतन लाल से साथ काम करने के लिए जाने की बात कही. शराब के नशे में धुत पिता ने साथ काम नहीं करने की बात कह कर विवाद करना शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ गया कि पिता-पुत्र के बीच मारपीट होने लगी. इस दौरान परिजनों ने किसी तरह बीच बचाव किया.
इसे भी पढ़े :-CG : 3 दिन तक कार्डधारियों को उचित मूल्य की राशन दुकानों में नहीं मिलेगा राशन, जाने क्या है कारण
इधर पिता ने अर्जुन को जान से मारने की धमकी दी. जबकि छोटा भाई बाइक लेकर बाहर बड़े भाई का इंतजार कर रहा था. जैसे ही अर्जुन अपनी मां मानकुंवर को काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला, तभी पिता ने तीर-धनुष से बेटे के सीने पर तीर चला दिया. तीर सीधे अर्जुन के सीने में जा घुसी, जिससे अर्जुन मौके पर ही गिर गया. जिसके बाद परिवार के सभी लोग फौरन घायल युवक को वाड्रफनगर अस्पताल लेकर आए.
इसे भी पढ़े :-महतारी वंदन योजना की पांचवी किश्त, जाने कब आ रही खाते में
चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर होने पर घायल अर्जुन को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया. जिसके बाद अंबिकापुर एमसीएच में डॉ एसपी कुजूर, डॉ प्रवीण सहित उनकी चिकित्सा टीम ने लगभग दो घंटे के ऑपरेशन के बाद तीर को सीने से बाहर निकला. घायल युवक का उपचार आईसीयू में जारी है.
इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने साईकिल सवार युवक का सिर कुचला, स्थानीय लोगों में रोष ब्याप्त